इस्लामिक बैंक के प्रस्ताव को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किया अस्वीकार
Shortpedia
Content Teamशरिया के मुताबिक बैंकिंग सिस्टम शुरू करने का प्रस्ताव जो कि पूर्व RBI गवर्नर रघुराजन राम के समय में शुरू हुयी थी. जिसमें यह कहा गया था कि सूद लेना इस्लाम में हराम है जिसके चलते समाज के अत्यंत पिछड़े वर्ग बैंकिंग से दूर है. इसी दूरी को काम करने के लिए इस्लामिक बैंक बनाने के प्रस्ताव पर विचार चल रहा था. लेकिन आरबीआई ने यह कहते हुए इस योजना से मना कर दिया है कि वित्तीय सेवाओं पर देश के सभी नागरिकों का सामान हक़ है.